• November 20, 2025 5:22 am

Har Khabar Har Samay

शव के दाह संस्कार की तैयारी में था परिवार, पुलिस जांच में गोली मारकर हत्या का खुलासा…

ByReporter Pranay Raj

Apr 17, 2025

राज – 9334160742

राजगीर थाना क्षेत्र के पिथौरा गांव में बुधवार की रात बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। परिजन जहां इसे सीढ़ी से गिरने की वजह से हुई मौत बता रहे थे, वहीं पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि बुजुर्ग की हत्या गोली मारकर की गई थी। मृतक कृपागंज गांव निवासी 75 वर्षीय सुखदेव ठाकुर थे ।

घटना के बाद परिवार शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी में जुटा हुआ था। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया । यहा एक्स-रे कराया गया, तो उसमें छर्रे पाए गए। इससे स्पष्ट हुआ कि बुजुर्ग को गोली मारी गई थी।

घटना के कारणों को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है। कुछ लोग इसे शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग तो कुछ का दावा है कि बुजुर्ग के द्वारा किसी एक घर में कार्य को करने से इंकार करने पर उनकी हत्या की गई।

मृतक के पुत्र प्रमोद शर्मा का कहना है कि उनके पिता सीढ़ी से गिरने के कारण घायल हो गए थे, जिससे उनकी मृत्यु हुई। हालांकि, ग्रामीणों में चर्चा है कि आरोपियों ने मोटी रकम देकर परिवार को चुप करा दिया, इसी कारण परिजन पुलिस को सूचना दिए बिना जल्दबाजी में अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे।

थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि संदिग्ध हालत में बुजुर्ग की मौत हो गई है। पुलिस शव की जांच की तो गोली मारकर हत्या किया जाना प्रतीत हुआ। घटना कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है।