राज – 9334160742
चेरो थाना क्षेत्र के द्वारिका बिगहा के पास एनएच-20 पर सोमवार रात हुई पेंट से लदे पिकअप वैन की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। सदर डीएसपी टू संजय कुमार जायसवाल ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि वैन वख्तियारपुर से बिहारशरीफ की ओर जा रही थी, तभी अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर चालक को वाहन से उतार दिया और पिकअप लेकर फरार हो गए।घटना की सूचना मिलते ही चेरो थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। तकनीकी और मानवीय अनुसंधान के आधार पर अपराधियों के भागने की दिशा का पता लगाया गया। पुलिस के पीछा करने पर अपराधियों ने पंडारक थाना क्षेत्र के बिहारी बिगहा गांव के पास पिकअप वैन छोड़ दी और ऑल्टो कार से भागने लगे।पुलिस ने जब उन्हें पकड़ा और पूछताछ की, तो उन्होंने लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गई गाड़ी, उसकी चाभी, एक देशी कट्टा, पांच मोबाइल फोन, लूटे गए पेंट्स के कार्टन, चालक का ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और8 हजार 280 नकद बरामद किया है। छापेमारी में थानाध्यक्ष बिकेश कुमार, एसआई मनोज कुमार, दरोगा बिरझन राम, सिपाही राम गोविंद कुमार, विनय कुमार, चंदन कुमार, पिंटू कुमार, रितेश कुमार, नवनीत कुमार, राजेश शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे ।
गिरफ्तार अपराधी:
पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र के चालीस कुटवा निवासी गुलशन कुमार व रोहित कुमार, पंडारक के भगवतीपुर कटमोर गांव निवासी विक्की कुमार, खुसरूपुर गोपाल टोला गांव निवासी सौरव चन्द्र और मालसलामी रिकाबगंज गांव निवासी पवन कुमार है ।

