• November 20, 2025 2:12 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत,एक घंटे तक थमा रहा मुख्य मार्ग

ByReporter Pranay Raj

Apr 15, 2025

राज – 9334160742 


बेन थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहारशरीफ–परवलपुर मुख्य मार्ग पर स्थित रसुल्ला गांव के पास मंगलवार को तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक 70 वर्षीय रामाशीष यादव रसुल्ला गांव के निवासी थे। दुर्घटना के बाद उन्हें गंभीर अवस्था में हायर सेंटर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर परवलपुर-बिहारशरीफ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात एक घंटे तक बाधित रहा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रामाशीष यादव बाजार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान परवलपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल बुजुर्ग को परवलपुर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें गंभीर हालत में रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर बेन थाना प्रभारी सुरेंद्र पासवान और अंचलाधिकारी सौरभ कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को कार्रवाई और मुआवजे का आश्वासन देकर जाम समाप्त करवाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और कानूनी प्रक्रिया पूरी कर परिजनों को सौंप दिया गया।