• November 20, 2025 5:23 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बिहारशरीफ में मासूम के साथ बड़ा हादसा, सीसीटीवी में क़ैद हुई रोंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीर 

ByReporter Pranay Raj

Apr 14, 2025

राज – 9334160742 

बिहारशरीफ के कल्याणपुर मुहल्ले में रविवार को एक मासूम बच्ची के साथ बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सात वर्षीय लड्डू नाम की बच्ची अपने घर की सीढ़ियों पर खेल रही थी, जब अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह रेलिंग से फिसल कर नीचे गिर पड़ी। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।

घटना के समय लड्डू अपने छोटे भाई को आवाज़ देने के लिए रेलिंग के पास झुकी थी। तभी अचानक उसका पाँव फिसला और वह कई सीढ़ियाँ लुढ़कती चली गई। बच्ची की चीख सुनकर घरवाले तुरंत नीचे पहुँचे और उसे इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल ले गए।

चिकित्सकों के अनुसार, बच्ची को सिर और हाथ में मामूली चोटें आई हैं, लेकिन वह अब पूरी तरह सुरक्षित है। घटना के बाद से परिजन और मोहल्लेवासी सदमे में हैं।

एक पल की लापरवाही बन सकती थी जानलेवा
बच्ची के पिता सौरव कुमार ने बताया, “हमें पहले विश्वास नहीं हुआ कि वह स्वयं गिर गई, लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज देखा तो सच्चाई सामने आ गई। यह घटना बताती है कि बच्चों के साथ किसी भी क्षण लापरवाही नहीं बरती जा सकती।”

घटना के बाद स्थानीय लोग सीढ़ियों की रेलिंग पर अतिरिक्त सुरक्षा जाली लगाने की बात कर रहे हैं। साथ ही, अभिभावकों से अपील की जा रही है कि वे छोटे बच्चों को ऐसे स्थानों पर अकेले न छोड़ें।