• November 20, 2025 5:24 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा : टाउन हॉल में नन्हें मॉडल्स ने रैम्पवॉक कर जीता सबका दिल, जानें आयोजन …..

ByReporter Pranay Raj

Apr 13, 2025

राज – 9334160742 

आर्यन्स न्यूज़ और परविंदर इंटरप्राइजेज के द्वारा बिहारशरीफ के टाउन हॉल में बेबी फैशन शो एवं बिहार क्रिएटर अवार्ड का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी अरविंद कुमार सिन्हा, कांग्रेस नेता दिलीप कुमार, प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ निरंजन कुमार, बाल कल्याण विद्या कुंज के निदेशक प्रकाश चंद्र रमन, किड्ज केअर कॉन्वेंट की प्राचार्या नूतन कुमारी और गोदरेज इंटीरियो शोरूम के प्रतिनिधि रिशु कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस कार्यक्रम में नालंदा, नवादा, जहानाबाद और पटना से आए नन्हें-मुन्ने मॉडल्स ने आकर्षक ड्रेस पहनकर रैम्पवॉक किया और दर्शकों का दिल जीत लिया। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों और रोचक पहनावे ने पूरे कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।

फैशन शो को कुल चार राउंड में आयोजित किया गया, जिसमें जिले के चर्चित मॉडल्स अनुराग गुप्ता, शिल्पी राठौड़ और वर्षा ने निर्णायक मंडल के रूप में अहम भूमिका निभाई।

आगंतुक अतिथियों का स्वागत आर्यन्स न्यूज़ नेटवर्क के प्रबंध निदेशक रिंकी पांडेय ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित करते हुए किया। वहीं, प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ निरंजन कुमार ने भी विशेष रूप से अतिथियों का अभिनंदन किया।

इस मौके पर आर्यन्स न्यूज़ नेटवर्क के चीफ एडिटर मृत्युंजय कुमार उर्फ बंटी राज ने कहा, “यह कार्यक्रम जिले के प्रतिभावान बच्चों की कला और आत्मविश्वास को मंच देने के उद्देश्य से हर साल आयोजित किया जाता है। इससे बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है।”

कार्यक्रम को सफल बनाने में परविंदर इंटरप्राइजेज, चौरबीघा, राज रसोई रेस्टोरेंट एंड मैरिज हॉल (नागेश्वर मॉल), बाल कल्याण विद्या कुंज (पंडितगली), गोदरेज इंटीरियो शोरूम (रांची रोड), एडुजेन वर्ल्ड स्कूल (सलेमपुर सोहसराय), बचपन प्ले स्कूल (मोगल कुआं), किड्ज केअर कॉन्वेंट (हाजीपुर मोहल्ला), जेई जोन हायर सेकेंडरी स्कूल (हॉस्पिटल मोड़) और हाई रैंक पब्लिक स्कूल (पहाड़पुरा) जैसे प्रतिष्ठानों का अहम योगदान रहा।