राज – 9334160742
चैती दुर्गा पूजा के मौके पर शहर के डाकबंगला मोड़ स्थित श्री श्री 1008 चैती दुर्गा पूजा समिति द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 10 हजार श्रद्धालुओं ने प्रसाद खाया। यह आयोजन 1999 से लगातार किया जा रहा है और इस वर्ष इसकी 26वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई।
भंडारे में श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट एवं सात्विक व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी, जिन्हें श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और आनंद के साथ ग्रहण किया। भंडारे के आयोजन स्थल को भव्य रूप से सजाया गया था। चारों ओर भक्ति, उल्लास और सामूहिकता की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थी। वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय और आनंदमय बना हुआ था।
भंडारा आयोजन में सहयोग करने वालों में रजनीश कुमार दास, रमेश कुमार, राकेश साव, चितरंजन कुमार, शंकर साव, मुन्ना साव, ऋषि कुमार, राजेश कुमार, मनोज चिंगारी, अनिल पेंटर, मिश्री कुमार, पप्पू कुमार, अलचु कुमार, सुमित कुमार, पवन कुमार, पिंटू कुमार एवं अमित कुमार यादव शामिल थे।

