राज – 9334160742
चैत्र नवरात्रि की सप्तमी पर जैसे ही माता रानी के सजे दरबार का पट खोला गया। वैसे ही “जय माता दी” के जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब पंडाल में उमड़ पड़ा और पूजा पंडालों में आस्था की एक अलग ही छटा देखने को मिली।
शहर के भरावपर, सोहसराय, डाक बंगला मोड़, बंधु बाजार, राणा बिगहा समेत कई स्थानों पर माता रानी की आकर्षक और भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। इन प्रतिमाओं को एक से बढ़कर एक भाव-भंगिमाओं में सजाया गया है। जो श्रद्धालुओं का मन मोह रहा है। जगह-जगह महिलाएं और युवतियां देवी गीतों के माध्यम से मां की भक्ति में डूबी हैं।
अष्टमी पर गोद भराई की रस्म
शनिवार को अष्टमी के दिन सुबह से ही ‘माता की गोद भराई’ शुरू हो जाएगी। जो दोपहर तक चलेगी। इस अवसर पर महिलाएं और युवतियां माता रानी की गोद भराई कर अपने मनोवांछित वर, संतान और सुख-समृद्धि की कामना करेंगी। यह अनोखी रस्म श्रद्धा और भावनाओं से ओतप्रोत होती है और नवरात्रि के विशेष आकर्षणों में शामिल है।

