राज – 9334160742
अस्थावां थाना पुलिस ने चुलिहारी गांव में छापेमारी कर फ्रॉड गिरोह के 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से एक कट्टा, एक लैपटॉप, 11 मोबाइल व 13 हजार नगदी बरामद हुआ। गिरफ्तार फ्रॉडों में चुलिहारी गांव निवासी जोगेंद्र पासवान, कन्हैया कुमार, कालेंद्र पासवान, केदार पासवान व दो नाबालिग शामिल है।
थानाध्यक्ष लालमणि दुबे ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई। बदमाश मैट्रिक, इंटर परीक्षा पास कराने, स्त्री-पुरुष को वशीकरण करने व स्कॉट सर्विस का झांसा देकर नागरिकों से ठगी करता था।
मौके से चार बदमाशों को गिरफ्तार कर दो नाबालिग को निरुद्ध किया गया। गिरफ्तार फ्रॉडों से पूछताछ के आधार पर पुलिस सहयोगियों की तलाश में जुटी है।

