• November 20, 2025 5:27 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अलग-अलग इलाके में तीन की मौत, खुदकुशी कैमरे में कैद…

ByReporter Pranay Raj

Apr 1, 2025

राज – 9334160742 

इसलामपुर थाना अंतर्गत कजीआना मोहल्ला में सोमवार की रात युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मंगलवार की सुबह मौत का खुलासा हुआ। घटना का कारण बेरोजगारी बताया जा रहा है। मृतक दयानंद प्रसाद का 27 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार था। पुलिस ने मृतक के कमरे से उसका मोबाइल बरामद किया है। जिसमें वीडियो रिकॉर्डिंग ऑन था। खुदकुशी का फुटेज मोबाइल में कैद हो गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक ने मोबाइल का वीडियो रिकॉडिंग चालू कर खुदकुशी किया। मोबाइल जब्त कर खुदकुशी के फुटेज की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

इसी तरह कल्याण बिगहा थाना क्षेत्र के कोलावां गांव के तरबन्ना के समीप से पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया। शरीर पर जख्म का निशान नहीं था। मृतक अर्धनग्न हालत में था। वह सिर्फ अंडरवियर पहने था। थानाध्यक्ष सुषमा कुमारी ने बताया कि मृतक 35 वर्षीय अज्ञात है। पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए सदर अस्पातल में रखा गया है।

उधर, नालंदा थाना क्षेत्र के कूल गांव के समीप बुजुर्ग मजदूर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक नूरसराय थाना क्षेत्र के नोनिया बिगहा गांव निवासी कृष्णा उर्फ भुटाली मांझी थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार की सुबह पुलिस को मौत की खबर मिली थी। परिजन शव को गांव लेकर चले गए थे। जहां से शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।