राज – 9334160742
एसडीओ के निर्देश पर ईद, चैती दुर्गा पूजा, चैती छठ और रामनवमी पर्व 2025 के मौके पर शहर में यातायात को सुचारू रखने के लिए खास प्लान बनाया गया है। यह बदलाव 30 मार्च से 9 अप्रैल 2025 तक लागू रहेगी त्योहारों के दौरान बिहारशरीफ और आसपास के इलाकों में यातायात व्यवस्था को ठीक रखने के लिए निम्नलिखित नियम लागू किए गए हैं:
1 बरबीघा-शेखपुरा से पटना जाने वाली सवारी बसें नकटपुरा बायपास से सोहसराय हाल्ट और मोड़ा पचासा होते हुए जाएंगी।
2बरबीघा और अस्थावां से आने वाले बड़े वाहन, जैसे मिनी बस, ट्रैक्टर और चार पहिया व्यावसायिक वाहन, आदर्श हाई स्कूल के पास बरबीघा बस स्टैंड तक ही रुकेंगे। ये शहर में नहीं घुसेंगे।
3रहुई से आने वाले बड़े वाहन, जैसे बस, ट्रक, मिनी बस और ट्रैक्टर, नेशनल हाई स्कूल, शेखाना से आगे शहर में नहीं आएंगे।
4बख्तियारपुर से आने वाले बड़े वाहन पचासा मोड़ से बायपास रास्ते से जाएंगे।
517 नंबर चौक और उसके आगे सोहसराय बाजार की ओर बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा।
6बड़ी पहाड़ी बायपास मोड़ (मामू-भगना के पास) से बड़ी पहाड़ी की ओर बड़े व्यावसायिक वाहन नहीं जा सकेंगे।
7रामचन्द्रपुर बायपास पर टीवीएस शो-रूम के आगे पूरब की ओर जाने वाला रास्ता, जो बड़ी पहाड़ी से मिलता है, वहां सभी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
8अम्बेदकर चौक से आने वाले बड़े वाहन रामचन्द्रपुर बस स्टैंड तक ही जा सकेंगे, आगे नहीं।
9राजगीर मोड़ से आने वाले बड़े वाहन कारगिल बस स्टैंड तक ही रुकेंगे।
10कारगिल बस स्टैंड पर अस्थायी सरकारी बस स्टैंड चलेगा। नवादा से पटना जाने वाली और पटना से आने वाली सरकारी बसें बायपास से होकर कारगिल बस स्टैंड पर रुकेंगी। शहर के सरकारी बस स्टैंड में कोई बस नहीं आएगी।
11भीड़ को देखते हुए मंगला स्थान के रास्ते से निजी बस स्टैंड की ओर कोई बस, ट्रक या सरकारी वाहन नहीं जाएगा।
इन नियमों को लागू करने के लिए कुछ जगहों पर पार्किंग और बैरियर लगाए जाएंगे।
पार्किंग की जगहें:
117 नंबर लघु सिंचाई कार्यालय के पास
2कन्या उच्च विद्यालय, सोहसराय के पास
3नई रहुई रोड मोड़ के पास
4नेशनल उच्च विद्यालय, शेखाना के मैदान में
5सोगरा कॉलेज मैदान में
6बरबीघा बस स्टैंड परिसर
7बाजार समिति परिसर
8कारगिल बस स्टैंड
9नई रहुई रोड
बैरियर की जगहें:
1किसान कॉलेज, सोहसराय के पास
2कटहल टोला मोड़
3शेखाना मोड़
4आदर्श उच्च विद्यालय के पास
5मामू-भगना मोड़
6रामचन्द्रपुर बस स्टैंड के पास
7मंगला स्थान मोड़
8मिरदाद मोड़
9बनौलिया मोड़ मंदिर के पास
10खैराबाद के पास

