• November 20, 2025 5:29 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सनराइज कोचिंग के छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा में 163 में से 150 ने मारी बाजी , 95 प्रतिशत तक लाया मार्क्स

ByReporter Pranay Raj

Mar 29, 2025

राज – 9334160742 

सोहसराय स्थित सन राइज कोचिंग सेंटर के छात्रों ने इंटर के बाद मैट्रिक की परीक्षा में 163 में से  150 ने बाजी मारी है । संस्थान के छात्रों ने 95 प्रतिशत मार्क्स लाकर जिले का नाम रौशन किया है ।

सफलता हासिल करने वालों में सुमन कुमारी 95 , चांदनी कुमारी 93 , अभिषेक कुमार 92 ,राजन कुमार 90, आयुष कुमार 89 ,विवेक कुमार 88, मुस्कान 88 ,स्वीटी कुमारी 86 सायमा 81 , प्राची 81, शुभम 81, आकाश 79 फीसद अंक प्राप्त किया है ।

संचालक श्रवण कुमार मेहता ने बताया कि हमारे संस्थान में छात्रों को मानसिक तनाव न देकर ट्रिकली तरीके से छात्रों को सफलता का टिप्स बताया जाता है। ताकि बिना मानसिक दबाव के परीक्षा भवन में जब सवाल को देखें तो बिना हिचक के सभी प्रश्नों के उत्तर देकर मुस्कुराते हुए बाहर निकले ।

इस मौके पर सफल छात्रों ने कहा कि लक्ष्य का निर्धारण ही हमें आगे बढ़ाने में मदद करता है । इसलिए कम से कम 10 से 12 घंटे पढ़ाई कर हमें अपने लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं।

मौके पर संस्थान के शिक्षक क्रांति कुमार, रणविजय कुमार ,शशि भूषण कुमार सूरज कुमार ने सफल छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की ।