राज – 9334160742
दीपनगर थाना अंतर्गत स्थित मंडलकारा के एक विचाराधीन कैदी की बुधवार को इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई। मृतक खुदागंज निवासी 65 वर्षीय कमलेश रवानी थे। जमानत रद्द होने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया था।
जेल अधीक्षक अभिषेक पांडेय ने बताया कि बुधवार की दोपहर अचानक कैदी की तबीयत बिगड़ गई। वह बेहोश होकर गिर गया। कारा चिकित्सक प्राथमिक उपचार के बाद कैदी को सदर अस्पताल लाएं। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है।

