• November 20, 2025 5:32 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – चालक की मौत के बाद परिवार में कोहराम

ByReporter Pranay Raj

Mar 23, 2025

राज – 9334160742 

सरमेरा थाना क्षेत्र के गोपालबाद गांव के समीप पानी भरा टैंकर पलटने से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। मृतक तोड़ा गांव निवासी श्याम सुंदर चौधरी के 29 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र चौधरी थे। मृतक एक कंपनी में ट्रैक्टर चलाने का काम करता था।
कंपनी सड़क किनारे पौधा रोपण करती है। मौत के बाद परिजन व ग्रामीणों ने कंपनी कार्यालय का घेराव कर दिया। लोग मुआवजा की मांग कर रहे थे। मुआवजा का आश्वासन मिलने पर हंगामा रुका।
मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक को दो पुत्र व दो पुत्री है। थानाध्यक्ष साकेंद्र कुमार बिंद ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।