राज – 9334160742
हरनौत थाना की पुलिस ने थाना के टॉप टेन सूची के अंतरराज्यीय कुख्यात लुटेरा को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश पर हत्या, लूट, डकैती और गृहभेदन का दर्जनों केस दर्ज है। आरोपित चार सालों से फरार चल रहा था।
डीएसपी संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि कुख्यात पुलिस के लिए सिरदर्द बना था। गुप्त सूचना मिली कि सूरज सिंह अपने गांव सिरसी लौटा है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
टीम छापेमारी करने गई तो कुख्यात फरार होने लगा। जिसे खदेड़कर पकड़ा गया। बदमाश हाथ-पैर बांधकर घर में डकैती करने के लिए प्रचलित है। बिहार-झारखंड के अलावा बदमाश पर यूपी व दिल्ली में कई केस दर्ज है।
छापेमारी में दारोगा गणेश कुमार राय, दीप कुमारी, अनिकेश कुमार बिट्टू, जमादार राधेश्याम यादव, विपीन कुमार, प्रतीक कुमार, रविंद्र कुमार संदीप कुमार समेत अन्य कर्मी शामिल थे।

