राज – 9334160742
पटना रेंज की आईजी गरिमा मलिक बुधवार को नालंदा पहुंची। वरीय अधिकारी ने नूरसराय थाना व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। इसके बाद आईजी ने एसपी भारत सोनी व अन्य अधिकारियों के साथ करीब चार घंटे बैठक की।
आईजी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीपुल्स फ्रेंडली पुलिसिंग करकर अपराध पर नियंत्रण करना है। पुलिस के कारण जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए। ससमय कांडों को निष्पादन कर उसकी रिपोर्ट समर्पित करें। थाना परिसर की साफ-सफाई का भी निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान आईजी गरिमा मल्लिक ने पुलिसकर्मियों को अपनी ड्यूटी का निर्वहन इमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ करें। पुलिस और जनता के बीच विश्वास कायम करना आवश्यक है। आम नागरिकों को बिना वजह परेशान न किया जाए। बल्कि उनके साथ सहयोगपूर्ण व्यवहार किया जाए। पुलिस को जनहित में कार्य करते हुए यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई निर्दोष व्यक्ति किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करे। इस मौके पर डीएसपी संजय जायसवाल, इंस्पेक्टर रामशंकर सिंह, थानाध्यक्ष रजनीश कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

