न्यूज नालंदा – हेलो-हेलो की सूचना पर पहुंची पुलिस, चार गिरफ्तार…

राज – 9334160742
लहेरी थाना पुलिस ने रामचंद्रपुर मछली मंडी के समीप छापेमारी कर किराए के कमरे से चार साइबर फ्रॉडों को गिरफ्तार कर लिया। कमरे से हेलो-हेलो की आवाज आने की सूचना पर पुलिस कार्रवाई की। मौके से आठ मोबाइल एक लैपटॉप, एक मोबाइल टैब, 10 हजार नकदी बरामद हुआ।
गिरफ्तार फ्रॉडों में नवादा जिला की वारिसलीगंज निवासी राजन कुमार शेखपुरा जिला के अरियरी निवासी सन्नी राज अंकित कुमार और बिहार शरीफ के नालंदा कॉलोनी निवासी निखिल कुमार समेत चार शामिल है।
थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मछली मंडी के समीप एक किराए के मकान में कुछ युवक साइबर ठगी कर रहा है। जिसके बाद छापेमारी कर चार फ्रॉडों को गिरफ्तार किया गया। फ्रॉड लोन देने व लॉटरी में इनाम फंसने का झांसा देकर नागरिकों से ठगी करता था।