• November 20, 2025 5:39 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा : श्री राधे कृष्ण मंदिर में हवन और मातृनाम अष्टयाम संपन्न …..

ByReporter Pranay Raj

Mar 9, 2025

राज – 9334160742 

गुफा पर मोहल्ला स्थित श्री राधे कृष्ण मंदिर में आयोजित हवन और 24 घंटे का मातृनाम अष्टयाम कार्यक्रम रविवार को संपन्न हो गया। दो दिवसीय इस धार्मिक आयोजन में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।

रविवार को प्रवचन सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने श्रद्धापूर्वक प्रवचन सुना और प्रसाद ग्रहण किया। आयोजक राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि इस दौरान आयोजित भंडारे में करीब तीन हजार श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया

कथावाचक सत्येंद्र महाराज ने प्रवचन के दौरान सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने श्रद्धालुओं को धर्म, सदाचार और समाज में सद्भावना बनाए रखने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में अशोक कुमार सिन्हा, सहदेव प्रसाद, अंकित कुमार, दीपक कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय भक्तों और समिति के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।