• November 20, 2025 5:41 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा -तीन की मौत: महिला की हत्या कर फेंका शव, जाने घटना…

ByReporter Pranay Raj

Mar 5, 2025

राज – 9334160742

जिले के दो अलग अलग इलाके में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, सुबह-सुबह एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। घटना सारे, इस्लामपुर और चंडी थाना इलाके में हुई है।

 

पहली घटना इस्लामपुर थाना इलाके के महुअरी मिल्की पर गांव में घटी। जहां अनियंत्रित होकर एक स्कॉर्पियो अर्धनिर्मित मकान से टकरा गया। घटना में गाड़ी पर सवार धर्मेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

इसी तरह सारे थाना इलाके के अलीनगर गांव के समीप दूसरी घटना हुई। जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पीडीएस डीलर सुरेन्द्र पासवान की मौत हो गई।

परिवार ने बताया कि सड़क पार कर रहे थे। उसी दौरान हादसा हुआ।

 

जबकि, चंडी थाना इलाके के एनएच 30 ए बहादुरपुर गांव के समीप सड़क किनारे महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि मारपीट के बाद कहीं और हत्या कर शव को फेंका गया है। महिला के बाएं हाथ में मरहम पट्टी लगा हुआ है। शव की पहचान को लिए सदर अस्पताल में रखा गया है।