• November 20, 2025 5:41 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – गिट्‌टी लोड डंपर की ट्रक से टक्कर , चालक की मौत…

ByReporter Pranay Raj

Mar 4, 2025

राज -9 334160742 

चंडी थाना अंतर्गत बिहटा-सरमेरा मार्ग पर गौढ़ापर के समीप मंगलवार की सुबह डंपर व ट्रक की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे ट्रक चालक की मौत हो गई। मृतक पूर्वी चंपारण जिला के पिपरा थाना अंतर्गत सिरसिया गांव निवासी हीरा राय का 36 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार यादव थे।

ग्रामीणों ने बताया कि गिट्‌टी लोड डंपर बिहारशरीफ की ओर से आ रही थी। विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गई। टक्कर में खाली ट्रक का परखच्चा उड़ गया। जिससे वाहन पलटनिया खाते हुए सड़क किनारे गड्‌ढ़े में पलट गई। ट्रक चालक, जख्मी होकर केबिन में फंस गया। पुलिस मशक्कत कर चालक को निकाल, उसे इलाज के लिए अस्पताल लाई। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजन को कॉल कर घटना की जानकारी दे दी गई है। शव को पोस्टामर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। अग्रेतर कार्रवाई जारी है।