March 14, 2025

न्यूज नालंदा – लग्जरी वाहन सवार चार लोग चार राइफल व शराब संग धराया…

arrested

राज – 9334160742 

नालंदा थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान नालंदा मोड़ पर इनोवा किरटा वाहन की जांच की। वाहन में चार लोग सवार थे। जिनके पास से एक बोतल शराब बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने वाहन जब्त कर चारों सवारों को गिरफ्तार कर लिया। सभी अपने को एक बिल्डर का बॉडी गार्ड बता रहे हैं।

उनके पार चार राइफल व 61 कारतूस था। लाइसेंस की मांग करने पर जम्मू कश्मीर से निर्गत कागजात दिखाया गया। पुलिस हथियार व कारतूस जब्त कर उनके लाइसेंसों की जांच में जुटी है। गिरफ्तार लोगों में पटना जिला के दानापुर निवासी राजेश रंजन, शाहजाहांपुर थाना के सत्यप्रकाश, मनेर निवासी संजय कुमार और बक्सर जिला के वसावनपुर निवासी उपेन्द्र कुमार पाण्डेय शामिल है।

डीएसपी सुनील कुमार सिह ने बताया कि एक बोतल शराब के साथ साथ वाहन सवार चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। सभी अपने को एक बिल्डर का बॉडीगार्ड बता रहे हैं। चार राइफल व 61 कारतूस जब्त कर उनके लाइसेंस की जांच की जा रही है।