• November 20, 2025 5:42 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – गोली मारने में सगा भाई संग तीन धराया, कारण जान हो जायेंगे हैरान…

ByReporter Pranay Raj

Mar 3, 2025

राज -9334160742 

नूरसराय थाना क्षेत्र के हिलसा रोड में रविवार को बदमाशों ने बुजुर्ग सुरेंद्र प्रसाद को गोली मार दिया था। पुलिस ने उक्त कांड का खुलासा करते हुए जख्मी के सगे भाई संग तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। भाई, संपत्ति हड़पने की मंशा से हत्या की योजना बनाया था।
डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि यह हमला संपत्ति विवाद के कारण हुआ था। घायल बुजुर्ग सुरेंद्र प्रसाद की कोई संतान नहीं है। उनकी संपत्ति पर कब्जा करने की नीयत से उनके छोटे भाई राजमणि राजेश उर्फ राजा बाबू ने उनकी हत्या की साजिश रची थी।
सगा भाई संग तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार लोगों में अतवलचक निवासी राजेश गोप, जिसने बुजुर्ग को गोली मारी थी। सैदी गांव निवासी किशोर पासवान उर्फ घुटन पासवान, जो हमले में सहयोगी था। जख्मी का छोटा भाई राजमणि राजेश उर्फ राजा बाबू शामिल है। राजा बुजुर्ग का खेत बेच चुका था। अब उसकी नजर बुजुर्ग के घर पर थी। इसी कारण वह उनकी हत्या की योजना बनाया था। बदमाशों के पास से दो देसी पिस्तौल, तीन खोखा चार कारतूस, तीन मोबाइल बरामद हुआ। एक पिस्टल को दुकानदार जीत ने छीना था।
छपेमारी में इंस्पेक्टर रामाशंकर सिंह, थानाध्यक्ष रजनीश कुमार, दारोगा संजीव कुमार, रमेश पासवान, नेहा कुमारी, सभ्या कुमारी, मनोज कुमार पंडित, राजू कुमार, रंजीता कुमारी, इंद्रजीत पासवान, सरोज खरवार, पीटीसी प्रभाकर कुमार, सिपाही संतोष कुमार, राकेश कुमार, शिवशंकर कुमार, सुंदर कुमार, चौकीदार अनिल कुमार शामिल थे।