• November 20, 2025 5:42 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दो की मौत, एक का सिर धड़ से अलग…

ByReporter Pranay Raj

Mar 2, 2025

राज – 9334160742 

बिहारशरीफ-दनियावां रेल खंड पर लच्छू बिगहा हॉल्ट के पास एक अधेड़ ने पटरी पर लेटकर जान दे दी। ट्रेन से कटकर सिर, धड़ से अलग हो गया। जिससे अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीण घटना को खुदकुशी बता रहे हैं। मृतक सैदनपुर निवासी कृष्णा रजक के पुत्र गुड्‌डू रजक थे। ग्रामीण घटना को खुदकुशी बता रहे हैं। थानाध्यक्ष पंकज कुमार पवन ने बताया कि घटना खुदकुशी प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

इसी तरह राजगीर-बख्तियारपुर रेल खंड पर बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन के समीप क्रॉसिंग पर सोमवार को ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई। मृतक सारे थाना क्षेत्र के गोड़वापर निवासी वीरू यादव का पुत्र सुजीत कुमार था। बिहारशरीफ रेल थानाध्यक्ष संजय कुमार पंडित ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।