• November 20, 2025 5:43 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – जिले का टॉप टेन 25 हजार का इनामी धराया, जाने कार्रवाई…

ByReporter Pranay Raj

Mar 2, 2025

राज – 9334160742 

बिहार थाना पुलिस ने मानपुर थाना क्षेत्र के गोरैया गांव में कार्रवाई कर जिले के टॉप टेन 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी नगर थाना क्षेत्र के बासमन बिगहा गांव निवासी स्व. किशोरी यादव उर्फ लंका यादव का पुत्र डोमा उर्फ डोमन यादव है।
डीएसपी खुर्शीद आलम ने बताया कि आरोपित जिला के टॉप टेन बदमाशों की सूची में शामिल है। 25 हजार का इनाम घोषित था। गुप्त सूचना मिली कि आरोपित मानपुर में छिपा है। जिसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपित को गिरफ्तार किया। बदमाश पर बिहार, नालंदा औरचंडी थाना में छह केस दर्ज है।

छापेमारी टीम के अधिकारी:

थानाध्यक्ष सम्राट दीपक, अपर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, दारोगा रवि कुमार, रौशन कुमार, गौरव कुमार सिंह, खुर्शीद अंसारी, रविकुमार गुप्ता, मिथलेश कुमार पंडित, दीपक कुमार, गुलाम मुस्तफा, रिजवान अहमद खां, प्रशिक्षु दारोगा पवन कुमार, जमादार राकेश कुमार सिंह, सिपाही अमन कुमार, विकास कुमार, कमलेश कुमार, धीरज कुमार शामिल थे।