न्यूज नालंदा – धूमधाम से मना बिहार सेंट्रल स्कूल का 20वां वार्षिकोत्सव समारोह …..

राज – 9334160742
नूरसराय डोईया स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल का 20 वां वार्षिकोत्सव समारोह धूम धाम से मनाया गया । इस खास मौके पर मुख्य अतिथि डीएसपी खुर्शीद आलम , डॉ. वीणा प्रभा, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. चंद्रभूषण, डॉ. आशुतोष कुमार, धर्मेंद्र कुमार, डॉ. प्रेम शंभू शर्मा, प्रद्युम्न कुमार ने विद्यालय के निरंतर विकास और उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बिहार सेंट्रल स्कूल ने बीते 20 वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है। यहां के विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर बिहारशरीफ और जिले का गौरव बढ़ा रहे हैं।विद्यालय परिवार को शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छूने और निरंतर प्रगति करने की शुभकामनाएं दीं।
विद्यालय के 20 वर्षों की शानदार यात्रा :
विद्यालय के निदेशक श्याम सुंदर प्रसाद ने कहा कि स्कूल की प्राथमिकता हमेशा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना रही है। उन्होंने पिछले 20 वर्षों की यात्रा को यादगार बताते हुए इसे शिक्षा और अनुशासन के प्रति समर्पित संस्था करार दिया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नृत्य, नाटक और संगीत से सजे इन कार्यक्रमों ने समारोह में चार चांद लगा दिए।
शिक्षकों की अहम भूमिका
वार्षिकोत्सव की सफलता में शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। सुप्रिया कुमारी, रागिनी कुमारी, रेशमा कुमारी, तबस्सुम परवीन, शंभू प्रसाद, निरंजन कुमार शर्मा और अमित कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।