• November 20, 2025 5:44 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – ट्रेन में फंसकर घिसटने से बोलेरो का उड़ा परखच्चा, सवारों की…

ByReporter Pranay Raj

Mar 1, 2025

राजा  – 9334160742 

राजगीर-बख्तियारपुर रेल खंड पर लंगड़ी बिगहा गांव के पास अवैध क्रॉसिंग पर शनिवार की रात पैसेंजर ट्रेन की टक्कर बोलेरो से हो गई। बोलेरो अवैध क्रॉसिंग पर फंस गई थी। उसी दौरान दानापुर से राजगीर जा रही ट्रेन आ गई। सवारों ने बोलेरो से कूदकर जान बचा ली। इसके बाद ट्रेन, बोलेरो से टकरा गई।
टक्कर के बाद वाहन, इंजन में फंसकर काफी दूर तक घिसटती चली गई। जिससे वाहन का परखच्चा उड़ गया। घटना के कारण करीब घंटे भर रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया।
सूचना पाकर पहुंचे अधिकारी और कर्मियों ने गैस कटर से काटकर बोलेरो को इंजन से अलग किया। इसके बाद करीब घंटे भर बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई। दुर्घटना के कारण वाराणसी जाने वाली बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस व माल गाड़ी विलंब से खुली।
बिहारशरीफ रेल थानाध्यक्ष संजय कुमार पंडित ने बताया कि घटना प्राथमिकी बख्तियारपुर आरपीएफ थाना में दर्ज की गई है। जान का नुकसा नहीं हुआ। टक्कर के पहले सवार बोलेरो से कूद गए थे। जहां घटना हुई वह अवैध क्रॉसिंग है। स्टेशन मास्टर राजीव रंजन ने बताया कि घटना के कारण घंटे पर परिचालन बाधित रहा।