• November 20, 2025 5:48 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – विवाहिता से शादी करना चाहता था दबंग, विरोध पर भैंसुर को मार डाला…

ByReporter Pranay Raj

Feb 22, 2025

राज – 9334160742

चंडी थाना इलाके के बहादुरपुर गांव के नहर के समीप बदमाशों ने युवक की पिटाईकर व गला दबाकर हत्या कर दी। शुक्रवार की रात 9 बजे शव मिलने के बाद हत्याकांड का खुलासा हुआ। मृतक चंडी के घोरहरी गांव निवासी रुदल चौहान के पुत्र राकेश चौहान थे। हत्या का आरोप गांव के दबंग लल्लू यादव व उसके सहयोगियों पर लगा है। दबंग, युवक की भावज से जबरन शादी रचाना चाहता था। जिसके विरोध पर हत्याकांड को अंजाम दिया।

भाई संजीत कुमार ने बताया कि राकेश पत्नी के साथ हरनौत में रहते थे। दोस्त बिरजू यादव को वह शाम में घोरहरी पहुंचाने गए। जिसके बाद नहीं लौटे। रात 9 बजे पुलिस से परिवार को खबर मिली कि भाई की लाश मिली है। बदमाशों पीटकर व गला दबाकर भाई की हत्या की।

बिरजू यादव का भाई भाभी से जबरन शादी रचाना चाहता था। विरोध पर वह परिवार को प्रताड़ित कर रहा था। भाभी के मोबाइल से उनका फोटो भी वायरल कर दिया था। जिससे आहत हो भाभी खुदकुशी का प्रयास की थी। इसी रंजिश के कारण भाई की हत्या की गई। थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि भाई ने चार बदमाशों को आरोपित कर केस कराया है। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।