• November 20, 2025 5:49 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – तीन की मौत से परिवारों में मचा कोहराम, जाने घटना…

ByReporter Pranay Raj

Feb 20, 2025

राज – 9334160742 

इसलामपुर-फतुहा रेल खंड पर एकंगरसराय थाना क्षेत्र के कोशियावां के समीप गुरवार को पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर मूक-बधिर अधेड़ की मौत हो गई। मृतक रामवृक्ष चौधरी के 51 वर्षीय पुत्र तपेश्वर चौधरी थे। ग्रामीणों की मानें तो पटरी पार करने के दौरान हादसा हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव लेकर गांव चले गए।

इसी तरह बिंद थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी दो युवकों की जमुई में हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतकों में योगेंद्र पासवान के पुत्र राजा कुमार और रामप्रवेश पासवान का पुत्र पंकज कुमार शामिल है। दोनों जमुई में रहकर झूला पर काम करते थे। शाम में बाजार से राशन लाने निकले। उसी दौरान उनकी बाइक में ट्रक टक्कर मार दिया। जिससे दोनों की मौत हो गई। गुरुवार को दोनों शवों को गांव लाया गया। जिसके बाद गांव में परिवारों की चीत्कार गूंजने लगी।