राज – 9334160742
एकंगरसराय थाना क्षेत्र के हिलसा मार्ग पर आनंद पेट्रोल पंप के पास बस से कुचलकर कंडक्टर की मौत हो गई। मृतक हिलसा के मोनिंदपुर निवासी बनवारी सिंह के 59 वर्षीय पुत्र दिनेश सिंह बस पर कंडक्टर का काम करते थे।
घटना उसी वाहन से हुई जिसमें वह काम करते थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नंदन ट्रांसपोर्ट की बस पंप पर डीजल भराने को रुकी। कंडक्टर गुटखा लाने जा रहे थे। उसी दौरान चालक बस आगे बढ़ा दिया। जिससे कुचलकर कंडक्टर की मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। अग्रेतर कार्रवाई जारी है।

