• November 20, 2025 5:52 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बाइक सवार के बैग से मिला 30 कारतूस, जाने क्या थी योजना…

ByReporter Pranay Raj

Feb 12, 2025

राज – 9334160742 

वाहन चेकिंग के दौरान सोहसराय थाना पुलिस ने मंगलवार की रात बाइक सवार दो युवकों को तीस कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार की निशानदेही तस्कर भी पकड़ा गया। गिरफ्तार लोगों में खासगंज निवासी शहाबुद्दीन का तस्कर पुत्र इसलाम उर्फ असलम, खरीदार सरमेरा के गोपालबाद निवासी नीतीश कुमार का पुत्र आशीष रंजन और नगर थाना क्षेत्र के बैगनाबाद निवासी देवानंद कुमार का पुत्र त्रिलोकी सिंह शामिल है।

डीएसपी खुर्शीद आलम ने बताया कि थाना गेट पर रात में पुलिस वाहन चेकिंग दौरान अपाची सवार दो युवकों को तीस कारस के साथ पकड़ा गया। गिरफ्तार ने बताया कि हर्ष फायरिंग के लिए वह कारतूस खरीदकर ले जा रहा था। उनकी निशानेदही पर खासगंज से तस्कर को पकड़ा गया। किस मंशा से दोनों युवकों ने कारतूस खरीदा था। इसकी जांच की जा रही है। कार्रवाई में शामिल पदाधिकारी और कर्मियों को पुरस्कृत करने की अनुशंसा वह वरीय अधिकारी से करेंगे।

कार्रवाई में थानाध्यक्ष राजमणि, दारोगा शैलेंद्र कुमार सिंह, अलीम अंसारी, चंद्रशेखर कुमार, प्रशिक्षु दारोगा सोनू कुमार गुप्ता, गौरी शंकर ठाकुर समेत अन्य सुरक्षा कर्मी शामिल थे।