• November 20, 2025 5:49 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दादा की हत्या के प्रतिशोध में पोते ने गिराई थी लाश, जाने कार्रवाई…

ByReporter Pranay Raj

Feb 7, 2025

राज – 9334160742 

नालंदा पुलिस ने सरमेरा के चेरो गांव में हुई रिटायर्ड राजस्व कर्मी 69 वर्षीय शिवनंदन शर्मा के हत्या के रहस्य से पर्दा उठाते हुए मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। युवक ने 30 साल पहले हुई दादा की हत्या के प्रतिशोध में वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपित चेरो गांव निवासी विकास कुमार उर्फ गुड्‌डू सिंह का 19 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार है।
डीएसपी मो. खुर्शीद आलम ने बताया कि 28 जनवरी को रिटायर्ड बुजुर्ग की लाश मिली थी। उनके मुंह व चेहरा में गमछा लिपटा था। गला घोंटकर उन्हें मारा गया था। तकनीक व वैज्ञानिक जांच के आधार पर टीम ने आरोपित की पहचान कर, उसे गिरफ्तार किया।
30 साल पहले आरोपित के दादा की हत्या हुई थी। उसी प्रतिशोध में सहयोगियों संग मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया था। सहयोगियों की तलाश जारी है। एसआईटी में सरमेरा थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी दीपक कुमार, इंस्पेक्टर साकेत कुमार, सारे थानाध्यक्ष धर्मेश कुमार गुप्ता, रितू रंजन, अजीत कुमार ओझा समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।