राज – 9334160742
नालंदा थाना अंतर्गत सूरजपुर मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि, दूसरा सवार जख्मी हो गया। मृतक नत्थाचक गांव निवासी धानो पासवान का 18 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार था। जख्मी विक्की कुमार को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पशु को बचाने में एकाएक ब्रेक लगाने पर बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। एक माह पहले मिथुन प्रेम विवाह किया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।

