राज – 9334160742
लहेरी थाना क्षेत्र के कांटा पर स्थित लाइट ट्रेडर्स नामक बैटरी दुकान का छप्पड़ तोड़कर बदमाशों ने 3.65 लाख नगदी की चोरी कर ली। अगली सुबह घटना का खुलासा हुआ। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।
पीड़ित नायर सिद्दीकी ने बताया कि नगदी बैंक में जमा नहीं हो सका था। इस कारण दुकान में रखे थे। छप्पड़ तोड़ दाखिल हुए बदमाशों ने काउंटर तोड़कर नगदी की चोरी की। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर जांच कोा गई थी। अग्रेतर कार्रवाई जारी है।

