• November 20, 2025 5:44 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सराहनीय: हेल्पिंग हैंड की टीम ने स्लम बस्ती को लिया गोद…

ByReporter Pranay Raj

Feb 3, 2025

राज –  9334160742 

सारस्वती पूजा के अवसर पर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन ने भव्य पूजा अर्चना का आयोजन किया। इस अवसर पर फाउंडेशन ने नई स्लम बस्तियों को गोद लेकर वहां के बच्चों के लिए अध्ययन सामग्री (स्टडी किट) वितरित किया।

फाउंडेशन के संस्थापक अशुतोष कश्यप ने इस कार्यक्रम के दौरान कहा कि शिक्षा ही समाज की असल ताकत है। फाउंडेशन का उद्देश्य हर जरूरतमंद बच्चे को सही शिक्षा के अवसर प्रदान करना है, ताकि वे जीवन में सफलता हासिल कर सकें।

इस मौके पर विवेक चौरसिया, अभिषेक, अमन, कुंदन, नीति राजपूत, जया, भारती, शुभंकर, धीरज समेत फाउंडेशन के अन्य सदस्य मौजूद थे।