• November 20, 2025 5:44 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सनराइज कोचिंग सेंटर में सीबीएसई की क्लास हुई शुरुआत , 23 साल से शिक्षा के क्षेत्र में अलग पहचान …..

ByReporter Pranay Raj

Feb 3, 2025

राज – 9334160742 

सरस्वती पूजा महोत्सव के मौके पर सोहसराय स्थित सनराइज कोचिंग सेंटर में सीबीएसई कोचिंग क्लास की शुरुआत की गई । सीबीएसई कोचिंग क्लास का उद्घाटन सोहसराय थानेदार राजमणि द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षण व्यवस्था देने के कारण आसपास के क्षेत्र में इस संस्थान का अपना एक विशिष्ट स्थान है। आशा है कि इसी तरह की व्यवस्था सीबीएसई पढ़ने वाले छात्रों को भी मिल पाएगा।

मौके पर कोचिंग के संचालक श्रवण कुमार मेहता ने बताया कि पिछले 23 साल से कोचिंग संस्थान में छात्र-छात्राओं को बिहार बोर्ड की तैयारी कराई जा रही थी । लोगों की मांग पर इस साल से सीबीएसई कोचिंग क्लास की भी व्यवस्था की जा रही है। संध्या 4 से 6 बजे तक क्लास होगी है जिसमें एक ही छत के नीचे छात्रों को सभी विषयों की पढ़ाई कराई जाएगी। आज वसंत उत्सव के दिन मां शारदे की आराधना से इसकी शुरुआत की जा रही है । जिस तरह से बिहार बोर्ड में यहां पढ़ने वाले छात्रों ने अपना परचम लहराया है । उसी तरह सीबीएसई बोर्ड में भी लहराएगा।

मौके पर डॉ शशिकांत कुमार टोनी कौशल कुमार पुष्प ,गोपाल सिंह, अमित कुमार,कुमार मंगलम ,संजय कुमार ,आशीष कुमार व अन्य लोग मौजूद थे