• November 20, 2025 5:40 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – इंटर-मैट्रिक परीक्षा को ले ट्रैफिक रुट में बदलाव, जान ले नियम…

ByReporter Pranay Raj

Jan 31, 2025

राज – 9334160742 

इंटरमीडिएट व मैट्रिक परीक्षा को लेकर शनिवार से शहर की ट्रैफिक रुट में बदलाव किया गया है। नया प्लान 25 फरवरी तक सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे लागू रहेगा। बड़े वाहनों बस, ट्रैक्टर का बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र में प्रवेश वर्जित रहेगा। ताकि, परीक्षार्थियों को जाम के झाम का सामना नहीं करना पड़े। एसडीओ काजले वैभव नितिन ने बताया कि आदेश का उल्लंघन करने पर वाहन मालिक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित थानाध्यक्षों को सख्ती से आदेश का पालन कराने को कहा गया है। एतवारी बाजार से नालन्दा समाहरणालय व सोगरा हाईस्कूल के तरफ सभी प्रकार के निजी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

अम्बेर चौक से हॉस्पीटल मोड़ तक केवल ऑटो, ई-रिक्शा व दो पहिया वाहन का परिचालन होगा। इस मार्ग में किसी भी प्रकार की निजी चार पहिया व बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। सोहसराय की तरफ से नालन्दा समाहरणालय की ओर जाने वाले सवारी गाड़ी ऑटो, ई-रिक्शा मोगलकुआं-शृंगारहाट से शेखाना, अम्बेर रहुई तिनमुहानी होते हुये कचहरी चौक की ओर जाएंगे।

वैकल्पिक मार्ग :

नवादा व राजगीर से आने वाली सभी बसें करिगल बस स्टैंड व रामचन्द्रपुर बस स्टैंड तक ही रहेगी। बरबीघा व अस्थावां की ओर से आने और जाने वाली सभी बसें व भारी वाहन नकटपुरा बाईपास व तुंगी बाइपास होकर आवागमन करेंगे। यह आदेश प्रशासनिक वाहन एम्बुलेंस व आवश्यक सेवा से संबंधित वाहनों पर प्रभावी नहीं होगा। एसडीओ ने बताया कि संबंधित थानाध्यक्ष को निर्धारित स्थलों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने को कहा गया है।