राज – 9334160742
लहेरी थाना पुलिस ने शुक्रवार को जेवर दुकानदार संग चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। 25 जनवरी की शाम रविरंजन कुमार अपने छह साल के बेटे के साथ महिला कॉलेज से पैदल भरावपर की ओर जा रहे थे। उसी दौरान बदमाशों ने बच्चे के गले से सोने का लॉकेट काट लिया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन बदमाशों को पकड़ा गया। जिनकी निशानदेही पर जेवर दुकान से लॉकेट के साथ दुकानदार को पकड़ा गया।
थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि जांच के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें बिहार थाना क्षेत्र के सूफीनगर मोहल्ला निवासी समीर, अरमान उर्फ मन्ना और शमशेर शामिल है। इनकी निशानदेही पर पंडित गली निवासी जेवर दुकानदार गणेश कुमार की दुकान से लॉकेट बरामद किया गया। जिसके बाद दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया। अरमान चोरी तो समीर दंगा के कांड में जेल जा चुका है। छापेमारी टीम में सर्वेश कुमार, चंदन कुमार, संदीप कुमार, पिंटू कुमार शामिल थे।

