• November 20, 2025 5:41 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – शांति भंग करने वाले जायेगें जेल ,रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने किया फ्लैग मार्च…

ByReporter Pranay Raj

Jan 29, 2025

राज – 9334160742 

सरस्वती पूजा और शब-ए-बारात के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने बुधवार को शहर में फ्लैग मार्च किया। एसडीओ काजले वैभव नितिन के नेतृत्व में श्रमकल्याण केंद्र मैदान से मार्च निकला। जो शहर का भ्रमण किया।
एसडीओ ने बताया कि आरा से एक कंपनी रैफ की बुलायी गयी है। त्योहार को लेकर जिले में इनकी तैनाती की गई है। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बल बुलाया जाएगा। रैफ के जवान विभिन्न थानों में शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर इलाके में गश्त करेंगे।
यातायात डीएसपी खुर्शीद आलम ने बताया कि अशांति फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों को जेल की हवा खानी पड़ेगी। सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। मार्च में रैफ के डिप्टी कमांडेंट शिवनंदन सिंह, रंजन कुमार, निरीक्षक ओम प्रकाश, आशीष कुमार, लहेरी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार रजक समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे।