• November 20, 2025 5:42 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में दशवीं की छात्राओं को दी गयी विदाई …..

ByReporter Pranay Raj

Jan 28, 2025

राज – 9334160742 

संत जेवियर्स गर्ल्स स्कुल के भव्य प्रागण में वर्ग दशम की छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर आयुक्त  दीपक कुमार मिश्रा , नालंदा कॉलेज के प्राचार्य  रामकृष्ण परमहंस  ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की | नगर आयुक्त ने छात्राओं को कठिन मेहनत के साथ -साथ पढ़ाई में मन लगाने की सुझाव दिए | उन्होंने कहा कि यदि जीवन में बेहतर मुकाम पाने के लिए कम से कम बारह से चौदह घंटे पढ़ाई पे ध्यान दे | रामकृष्ण परमहंश जी ने  छात्राओं को मोबाइल के दुष्प्रभाव से बचने की सलाह दिए | उन्होंने कहा कि आज छात्राएं अपने पिताजी के नाम से जाने जाते है लेकिन आपलोग उस मुकाम को हासिल करो जिसे की कल आपके पिता जी आपके नाम से जाने जाएं | विद्यालय सचिव पंकज कुमार एवं निदेशिका खुशबू सिंह ने छात्राओं को परीक्षा में सफलता के साथ-साथ जीवन में उच्चतर स्थान पाने की सलाह दिए | शिक्षक  प्रेम कुमार ,विवेक कुमार ,गुलशन कुमार, तबरेज आलम, प्रमोद कुमार ,रितिक सिंह समेत सभी ने छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में नए कृतिमान स्थापित करने की सलाह दिए तथा परीक्षा में उच्चतर अंक प्राप्त करने के लिए सतत अध्ययन सतत प्रयास के साथ-साथ समय का सदुपयोग करने की सलाह दिए | इस अवसर पर वर्ग नवम की छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग  कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए