राजा – 9334160742
गणतंत्र दिवस के मौके पर नागरिक बनाम पुलिस के बीच क्रिकेट, फुटबॉल और वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया। जिसमें फुटबॉल और वॉलीबॉल मैच में नालंदा पुलिस का दबदबा रहा। जबकि, क्रिकेट में नागरिक की टीम कप पर कब्जा जमाया।
लाइन डीएसपी श्यामसुंदर रंजन ने बताया कि प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता और गणतंत्र दिवस के मौके पर मैच का आयोजन किया जाता है। ताकि नागरिक और पुलिस के बीच का मधुर संबंध बना रहे। मैच में वॉलीबॉल में दो एक से तो फुटबॉल में 7-0 से नालंदा पुलिस टीम ने कप जीता। वही, क्रिकेट में 23 रन से तुंगी क्रिकेट क्लब के टीम विजयी हुई।

