• November 20, 2025 5:43 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सदर आलम मेमोरियल सकेण्डरी स्कूल में दशवीं और बारहवी छात्रों को दी गयी फेयरवेल 

ByReporter Pranay Raj

Jan 27, 2025

राज- 9334160742 

सदर आलम मेमोरियल सकेण्डरी स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झण्डोत्तोलन एवं दशम् व बारहवी कक्षा के छात्रों को विदाई दी गई। इसके साथ ही बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, मैथ ओलम्पिक में श्रेष्ठ स्थान पाने वाले छात्रों एवं साइंस क्वीज में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का उ‌द्घाटन विद्यालय के निदेशक मो० खालिद आलम भुट्टो ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर नवम वर्ग के विद्यार्थियों ने दशम वर्ग के विद्यार्थी को एवं ग्यारहवीं वर्ग के विद्यार्थियों ने वारहवीं वर्ग के विद्यार्थी को विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे निदेशक खालिद आलम भुट्टो ने कहा कि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता से बच्चों में निखार उत्पन्न होता है। जिसके सहारे बच्चे अन्य विषयों में भी आत्मबल बढ़ा पाते है। इस अवसर पर प्राचार्या रूबीना निशात ने बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों का भविष्य माता पिता पर निर्भर होता है। इसलिए माता पिता को चाहिए कि बच्चों के भविष्य बनाने में एक अच्छे संस्कार दें। दशवी एवं वारहवीं के बच्चों को विशेष रूप से शुभकामना दी। मैथ ओलम्पिक जो प्रति वर्ष दूसरी कक्षा से वारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों द्वारा किया जाता रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य प्रतियोगिता के महत्त्व को समझना है। इस कार्यक्रम में विद्यालाय के शिक्षक मो० अकरम, मो० निशार अहमद, सुषमा, साक्षी, अनिल कुमार, प्रमोद पाण्डय, सुबोध कुमार, पूनन कुमारी, मेंहदी इमाम, रजनीकांत पाण्डेय, गौतम कुमार, अरबिंद कुमार, फातमा रुकशाना, नीतीश कुमार, हर्ष झा, माधुरी, मनिषचन्द्र पाण्डेय, सुरेश प्रसाद, उद्देश कुमार एवं अन्य मौजूद थे।