• November 20, 2025 5:43 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – तालाब से मिली बुजुर्ग की लाश, जाने कैसे गई जान

ByReporter Pranay Raj

Jan 25, 2025

राज – 9334160742 

सारे थाना पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर शनिवार को ओंदा गांव के तालाब से एक बुजुर्ग का शव बरामद किया। परिजन व पुलिस डूबकर मौत होना बता रहे हैं। मृतक 92 वर्षीय राजेंद्र ढाढ़ी हैं।

परिजनों ने बताया कि शाम में बुजुर्ग शौच के लिए निकले थे। जिसके बाद देर तक नहीं लौटे। परिवार के लोग उनकी तलाश कर रहे थे। अगली सुबह तालाब में शव उपलाई मिली। अंदेशा है कि पैर फिसलने से बुजुर्ग तालाब में गिर गए। जहां डूबकर उनकी मौत हो गई।
थानाध्यक्ष धर्मेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।