• November 20, 2025 5:44 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पदाधिकारी के घर चोरी में तीन धराया, जानें शातिर…

ByReporter Pranay Raj

Jan 25, 2025

राज – 9334160742 

लहेरी थाना क्षेत्र के कमरूद्दीन गंज मोहल्ला में 21 जनवरी को बदमाशों ने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुप्रिया प्रणय के चोरी कर लिया था। पुलिस ने इस मामले में फुटेज के आधार पर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों की निशानदेही पर दुकान से चोरी का जेवर व तोड़कर फेंका गया सीसीटीवी कैमरा नाला से बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों मेें लहेरी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी कार पेंटर संतोष कुमार उर्फ छोटू, गुड्डू कुमार और परवलपुर निवासी राहुल कुमार शामिल है।

थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि बदमाशों ने वेन प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी के घर चोरी कर लिया था। फुटेज से बदमाशों को पकड़ा गया। पदाधिकारी के घर कारपेंटर काम किया था। उसी ने अपने सहयोगियों के संग मिलकर घटना को अंजाम दिया।
निशानेदही पर बेन के अनुराधा ज्वेलर्स नामक दुकान से चोरी का जेवर व रामचंद्रपुर के नाला से तोड़कर फेंका गया सीसीटीवी कैमरा बरामद किया गया। अग्रेतर कार्रवाई जारी है। छापेमारी में दारोगा सर्वेश कुमार, चंदन कुमार, शबनम कुमारी, आरक्षी पिंकू और राकेश शामिल थे।