• November 20, 2025 5:42 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अवैध संबंध के विरोध पर विवाहिता की हत्या…

ByReporter Pranay Raj

Jan 19, 2025

राज – 9334160742 

हिलसा थाना इलाके के कौड़िया बिगहा गांव में अवैध संबंध का विरोध करने पर पति और ससुराली परिवार परिवार ने बहू की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका अखिलेश यादव की पत्नी ममता देवी है। थरथरी थाना इलाके के नरारी गांव निवासी मृतका के भाई का आरोप है कि उसके बहनोई का गांव की एक महिला से अवैध संबंध है। कुछ महीने पहले उसकी बहन ने दोनों को एक साथ देख लिया था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था।

रविवार को भी महिला से बात करते देख बहन देख ली। जिसके बाद पति से उसका विवाद होने लगा। उसी दौरान मारपीट कर गला दबाकर बहन की हत्या कर दी गई। हत्या को खुदकुशी का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया गया।

थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि महिला की मौत की सूचना पर पुलिस गांव गई थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दी गई है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा ।