• November 20, 2025 5:40 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बदमाशों ने संत जोसफ अकादमी के संचालक को मारी गोली , जांच में जुटी पुलिस ….

ByReporter Pranay Raj

Jan 16, 2025

राज – 9334160742 

दीपनगर थाना अंतर्गत देवधा गांव के पास एनएच किनारे बदमाशों ने स्कूल संचालक को गोली मार दी। घटना को अंजाम दे, तीनों बदमाश बाइक पर सवार हो फरार हो गया। जख्मी संत जोसफ अकादमी के संचालक सह रोटरी क्लब के अध्यक्ष जोसफ टीटी को इलाज के लिए शहर के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया।

वारदात की खबर पाकर एसपी समेत अन्य अधिकारी क्लिनिक पहुंचकर जांच में जुट गए। गोली कमर के नीचे लगी है
बताया जा रहा है कि स्कूल संचालक क्लब के कार्यक्रम में शामिल होने जमशेदपुर जाने निकले थे। उनके साथ दो दर्जन से अधिक लोग थे। जिनमें क्लब के सदस्य, स्कूली बच्चे व पत्नी भी शामिल थीं। बस के इंतेजार में सभी लोग देवधा में थे। उसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।

एसपी भारत सोनी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। बदमाशों की पहचान के लिए इलाके के फुटेज की जांच की जा रही है। एफएसएल व डॉग स्क्वायड की टीम घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र करने में जुटी है। जांच के बाद घटना का कारण स्पष्ट होगा।