• November 20, 2025 5:40 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सेना दिवस: एनसीसी कैडेटों को बताया गया देशभक्ति व अनुशासन का महत्व…

ByReporter Pranay Raj

Jan 15, 2025

राज – 9334160742 

शहर के कल्याणपुर स्थित एनसीसी 38 बटालियन कार्यालय में बुधवार को 77वें सेना दिवस के अवसर पर कैडेटों को अनुशासन, देशभक्ति और सामाजिक सेवा का पाठ पढ़ाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गार्ड ऑफ ऑनर से हुई, जिसे एनसीसी कैडेटों ने प्रस्तुत किया।

सीओ कर्नल राजेश बहरी ने कहा कि एनसीसी केवल एक संस्था नहीं है, बल्कि यह युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्रभक्ति की भावना विकसित करने का महत्वपूर्ण माध्यम है। एनसीसी भारतीय सेना का एक अभिन्न अंग है और यह युवाओं को सेना से जुड़ने और देश सेवा में योगदान करने के लिए प्रेरित करता है।

इस मौके पर सूबेदार रूपेश गुरुंग, नितिन भिंगुडे, मदन सिंह, रण बहादुर भूजल, कैडेट सत्यम कुमार, अभिषेक कुमार, आनंद राज किरण कुमारी व अन्य मौजूद थे।