• November 20, 2025 5:41 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सदर अस्पताल में 100 से भी अधिक गार्ड बावजूद लगातार चोरी , पहरेदारी पर संदेह …..

ByReporter Pranay Raj

Jan 13, 2025

राज – 9334160742 

सदर अस्पताल परिसर में नवनिर्मित नालंदा मॉडल अस्पताल में इलाज शुरू होने के पहले यहां चोरी शुरू हो गई है। रविवार की रात बदमाशों ने ताला तोड़कर वार्ड से ऑक्सीजन पाइप की चोरी कर ली। चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले अपनी पहचान छिपाने के लिए सीसीटीवी कैमरों को निशाना बनाया। उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद चार कमरों का ताला तोड़कर पाइप की चोरी किया।

प्रोजेक्ट मैनेजर किशोर कुणाल के अनुसार इस चोरी से अस्पताल को करीब एक लाख का नुकसान हुआ है। जल्द ही मरीजों के लिए खुलने वाले इस अस्पताल में हुई चोरी ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई होगी।