• November 20, 2025 5:44 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – भाई के साथ घर लाैट रही गर्भवती की मौत, जाने घटना…

ByReporter Pranay Raj

Jan 8, 2025

राज – 9334160742 

पावापुरी थाना क्षेत्र के चोरसुआ पुल के पास ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार गर्भवती महिला की मौत हो गई। जबकि, भाई जख्मी हो गया। मृतका नवादा जिला के खराट गांव निवासी सदाव खान की पत्नी सदफ खातून थीं। जख्मी भाई अल्तमस को इलाज के लिए पुलिस विम्स ले गई।

परिजनों ने बताया कि महिला गर्भवती थीं। बिहारशरीफ से इलाज कराकर भाई के साथ वह बाइक से नवादा लौट रही थीं। उसी दौरान चाेरसुआ पुल पर ट्रक ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे मौके पर महिला की मौत हो गई। जबकि, उसका भाई जख्मी हो गया। घटना के बाद चालक, ट्रक लेकर फरार हो गया।

थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। जख्मी युवक इलाजरत है। लिखित शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करेगी।