• November 20, 2025 5:46 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – लापता बच्चे की निर्मम हत्या, पुआल से ढंकी मिली लाश , जाने घटना…

ByReporter Pranay Raj

Jan 6, 2025

राज – 9334160742 

नूरसराय थाना क्षेत्र के डोइया गांव से रविवार को छह साल का बच्चा लापता हो गया था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। सोमवार की दोपहर बच्चे का शव गांव के पुराने टॉवर के पास पुआल से ढंका मिला। परिजनों की मानें तो बच्चे की गर्दन रेती गई है। अंगुलियां कटी है। उसकी निर्मम तरीके से हत्या की गई है।

मृतक सोनू पासवान का पुत्र दीपांशु कुमार था। शव मिलने की सूचना पाकर एसपी, डीएसपी व कई थानों की पुलिस दलबल के साथ गांव पहुंचकर जांच में जुट गई। एफएसएल व डॉग स्क्वायड की टीम साक्ष्यों को एकत्र कर उसे जांच को ले गई। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर, उससे पूछताछ कर रही है।

एसपी भारत सोनी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा हुआ। एफएसएल, डॉग स्क्वायड व टेक्निकल टीम घटना की जांच में जुट गई है।