• November 20, 2025 5:50 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – शहरी इलाके में युवक की संदिग्ध हालत में मौत, जांच में पुलिस

ByReporter Pranay Raj

Dec 22, 2024

सूरज – 9334160742 

बिहार थाना क्षेत्र के बैगनाबाद मोहल्ले में शनिवार की रात संदिग्ध हालत में एक युवक की मौत हो गई। शव बेड पर पड़ा था। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। मृतक गोखुलपुर थाना क्षेत्र के वाजितपुर गांव निवासी मुन्ना सिंह उर्फ नवीन कुमार का 22 वर्षीय पुत्र आदित्य राज उर्फ अभिराज था। मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम कमरे से साक्ष्य एकत्र कर उसे जांच को ले गई।

पित ने थाना में दिए आवेदन में बताया है कि पुत्र मकान के तीसरे तल्ले के फ्लैट में रहता था। उसी फ्लैट में एक महिला रहती थी। महिला ने कॉल कर पुत्र के मौत की खबर दी। मुकेश कुमार से शनिवार को उनका पुत्र ने पे फोन से 20 हजार रुपया लिया था। जिसमें 18 हजार रुपया वह फ्लैट में रहने वाली महिला को मोबाइल बैंकिंग कर दिया। महिला ने रुपया लेना स्वीकार किया। वह बताई कि उनके पुत्र ने एक सिम खरीदकर दिया था। किस कारण महिला को सिम व रुपए दिया। इसकी जानकारी परिवार को नहीं है। पिता ने इसकी जांच की मांग पुलिस से की है।

सदर डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।