• November 20, 2025 5:50 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – विदाई बेला में बच्चों के साथ भावुक हुए द बॉस ऑफ मैथमेटिक्स संचालक….

ByReporter Pranay Raj

Dec 22, 2024

रजनीश किरण – 9334160742

बिहारशरीफ। शहर के कमरुद्दीनगंज स्थित द बॉस ऑफ मैथमेटिक्स आरके किरण क्लासेस में शनिवार को इंटर के छात्रों की विदाई दी गई। विदाई बेला में संचालक आरके किरण सर व बच्चे भावुक हो गए।

इस मौके पर संचालक ने बताया कि उनके संस्थान में इंटर के बच्चों का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। सभी बच्चों को उनके विषयों में पारंगत कर दिया गया है। उन्हें उम्मीद है कि 90% से अधिक अंक उनके संस्थान के बच्चे लाएंगे। इसके पूर्व भी उनके संस्थान के बच्चों ने अत्यधिक अंक लाकर जिले व सूबे का मान बढ़ाया है। विदाई का मतलब यह नहीं है कि छात्रों से उनका संपर्क टूट गया। वह छात्रों के साथ हमेशा रहेंगे। बच्चे जब चाहे उनसे पढ़ाई संबंधी परामर्श ले सकते हैं। वही, भावुक हुए बच्चों ने बताया कि संस्थान में उन्हें परिवार के तरह माहौल मिला। अभिभावक की तरह संचालक ने उन लोगों को पढ़ाया है। उम्मीद है कि अव्वल अंकों से सभी छात्र परीक्षा पास कर संस्थान का नाम रोशन करेंगे।